महुदा । महुदा के बागड़ा दामोदर नदी तट पर शुक्रवार की शाम शव का अंतिम संस्कार करने गया युवक नरायाण महतो नदी की तेज धारा में बह गया. चरकीटांड़ निवासी नारायण महतो वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत था. अंतिम संस्कार करने गए अन्य लोगों ने नदी में उसे काफी खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. रात होने के कारण लोगों ने खोजबीन बंद कर दी. बताया गया कि नारायण महतो अपने ही गांव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भाग लेने दामोदर नदी के बागड़ा श्मशान घाट गया था. इसी दौरान नहाने के क्रम में वह नदी की तेज धारा में बह गया. उसे बहता देख गांव के कुछ लोगों ने भी उसके पीछे छलांग लगाई और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बहाव इतनी तेज थी कि उस तक पहुंच नहीं सके. सूचना पाकर जिला फॉरेस्ट विभाग की टीम, महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार व बाघमारा सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. नारायण महतो डीएफओ कार्यालय में कार्यरत था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. उसे एक माह की पुत्री है. वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था.
Related Posts
MAHUDA | खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी
DHANBAD | देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमले व पत्रकारो को प्रताड़ित करने का सिलसिला थम…
बीसीसीएल के गलतियों का खामियाजा भुगत रहे है स्थानीय ग्रामीण
धनबाद जिला के मुनीडीह पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल महुदा क्षेत्र के मुरुलीडीह में 13 नंबर में भू, धसान के…
MAHUDA | अंतिम संस्कार में शामिल होने दामोदर घाट पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो
MAHUDA | 24 सितंबर रविवार को महुदा स्थित राधानगर निवासी उमाशंकर सिंह का निधन हो गया। इस दु:खद घटना की…