शव का अंतिम संस्कार करने गया महुदा का वनरक्षी दामोदर में बहा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

महुदा । महुदा के बागड़ा दामोदर नदी तट पर शुक्रवार की शाम शव का अंतिम संस्कार करने गया युवक नरायाण महतो नदी की तेज धारा में बह गया. चरकीटांड़ निवासी नारायण महतो वन विभाग में वनरक्षी के पद पर कार्यरत था. अंतिम संस्कार करने गए अन्य लोगों ने नदी में उसे काफी खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. रात होने के कारण लोगों ने खोजबीन बंद कर दी. बताया गया कि नारायण महतो अपने ही गांव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भाग लेने दामोदर नदी के बागड़ा श्मशान घाट गया था. इसी दौरान नहाने के क्रम में वह नदी की तेज धारा में बह गया. उसे बहता देख गांव के कुछ लोगों ने भी उसके पीछे छलांग लगाई और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बहाव इतनी तेज थी कि उस तक पहुंच नहीं सके. सूचना पाकर जिला फॉरेस्ट विभाग की टीम, महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार व बाघमारा सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. नारायण महतो डीएफओ कार्यालय में कार्यरत था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. उसे एक माह की पुत्री है. वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था.