श्यामडीह से मालवाहक वाहन की चोरी,दो वाहनों का चोरी का प्रयास

कतरास :-श्यामडीह में चोरो ने एक मालवाहक वाहन की चोरी कर ली.जबकि दो अन्य मालवाहक वाहनों का चोरी करने का प्रयास किया.शिकायत के आलोक में पुलिस जांच में जुटी है.हालांकि इस तरह से ऐसी वारदात से लोग सकते में है.श्यामडीह निवासी मो.खुस्तर अंसारी ने ने कहा है कि वह अपनी टाटा एस वाहन जेएच10एस-0204 को गुरुवार की शाम श्यामडीह मसजिद के सामने खड़ा किये थे.लेकिन सुबह जब उठे,तो वाहन गायब मिला.वहीं निकट के गयासुद्दीन अंसारी की दो पीकअप भेन संख्या जेएच10सीएन-2922 तथा डब्लूबी19एल-4588 को चोरो ने चोरी करने का प्रयास किया.इस दौरान इनकी वाहन को तोड़फोड़ की गयी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp