Pachgarhi Kaali Mandir Swarn Jyanti Samaroh || तीसरे दिन किया गया महाप्रसाद भोग का आयोजन || उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

कतरास। पचगढ़ी बाज़ार काली मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार 7 जून को महाप्रसाद भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में महिला, पुरष व बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कतरास थाना के थाना प्रभारी आशित कुमार सिंह ने मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी, जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, समाजसेवी राजेश स्वर्णकार, सचिव समीर पाल, लखी नारायण भट्टाचार्य, जयंतो घोष माणिक दास आदि ने

थाना प्रभारी का बुके देकर किया गया स्वागत

थाना प्रभारी का स्वागत बुके दे कर किया। मौके थाना प्रभारी ने भी महाभोग प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोना डे, मोहन सरकार, प्रफुल्ल घोष, अनिल घोष तपन राय, निर्मल होड़ अनिर बांध, संदीप तपाधर, लालू चटर्जी, गौतम मंडल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।