
SINDRI | बलियापुर क्षेत्र के दल आबड़ पंचायत निवासी आशा देवी मल्लिक बीते दिनों आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर मल्लिक समाज उत्थान समिति के जिला संगठन महामंत्री रामु मल्लिक अस्पताल पहुंचकर पीड़िता की हाल चाल पूछा एवं आर्थिक रूप से सहयोग किया तथा जल्द स्वस्थ होने की भी कामना किया आज मल्लिक समाज में नशे की लत दिनों दिन बढ़ती जा रहा है आयें दिन नशें के कारण घर में लड़ाई झगड़े बढ़ रहा है जिसकी शिकार हमेशा महिलाएं हो रही है नशे की वजह से बच्चे बच्चियों पर इसका असर पड़ रहा है नशे के करण समाज के महिलाएं कम उम्र में विधवा हो रही है देखा देखी युवा पीढ़ी में भी नशे की लत बढ़ रहा है समाज आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहा है नशे करने वालो के करण मल्लिक समाज के अच्छे लोग की भी बदनामी हो रहे हैं मैं हमेशा नशे का विरोध करता आया हूं अब समाज के महिलाओं को नशे के विरोध में आगे आना होगा ताकि आश देवी जैसी
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें