Sindri News: बस्ताकोला के सोनार बस्ती के अत्यंत गरीब बेटी मीरा कुमारी के शादी में हरि ओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह एवं संस्था के मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ,सचिव हारु बाऊरी, सक्रिय सदस्य रंजीत महतो, आमोद बाऊरी, विजय दत्ता ने उनके आवास पहुंचकर 30,000 रुपया सहयोग राशि देकर मानव धर्म निभाने का प्रयास किया ।
संस्थापक सदस्य विनोद सिंह का कहना है कि हम लोग अपने स्तर से अपने पॉकेट मनी से जरूरतमंद लोगों का मदद और सहयोग करते हैं हमारे संस्था के पास ना कोई बड़ा सहयोग करता है और ना कोई संरक्षण देने वाला इसीलिए हम लोग अपने हिसाब से जो भी क्षमता होता है वह लोगों को जरुर मदद देने का काम करते आए हैं और आगे भी करेंगे l हम लोग से जितना संभव हो सकता है उसको लगातार पिछले 8–10 सालों से करते आ रहे हैं और आगे भी इस प्रयास को जारी रखेंगे l
इस तरह का नेक कार्य के लिए संस्था के संस्थापक सदस्य प्रेमांशु पाल ,प्रभास पाल ,सूर्य गोपाल भट्टाचार्य ,राणा जी , प्रसून दास गुप्ता ,शंकर दास, साजिद हुसैन, दिलीप चौहान, अमित ,बबलू बावरी ,डॉक्टर स्वरूप चौधरी, संजय रावत, विश्वजीत चक्रवर्ती,अनिल , रंजीत , मुकेश महतो, दिनेश, अभय ,संचिता, विजय ,रॉकी, विवेकानंद ,चंदन ,सुधीर काकू,आदि का साथ हमेशा रहता है ।