SINDRI | मंगलवार को योग जागृति यात्रा प्रातः 8 बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण रोडाबान्ध सिन्द्री से निकलना गया जो अम्बेडकर चौक से बीर कुवँर सिंह चैक होते हुये शिव मंदिर सिन्द्री में जाकर समापन हुआ। 21जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व सिन्द्री में लोगों को योग को नित्य अपने दिनचर्या का हिस्सा बना अपने को स्वस्थ रखना है। आज के इस कार्यक्रम में पतंजलि योग जिला प्रभारी भाई समरेंद्र ,मुख्य योग शिक्षक पतंजलि उमा शंकर सिंह, बलियापुर एवं सिन्द्री के भारत स्वाभिमान प्रभारी शैलेन्द्र द्विवेदी, सेवा सिंह,विद्या मंदिर के योग शिक्षक भाई सतीश ,दामोदर दुबे,विजय कुमार सिंह, दिलीप रीटोरीया, योग शिक्षक रवीन्द्र, भाई जितेन्द्र, भाई मनन सिंह, प्रभु नारायण सिंह, पूर्व शिक्षक भाई हेमन्त जयसवाल, भाई जाहिद हुसेन ,असीम महतो, योग शिक्षिका राज कुमारी, बहन इन्द्र बाला, पुनम, बन्दना, रूमा एवं सिन्द्री सिटीजन महिला की अध्यक्ष श्रीमती दामिनी द्विवेदी, सचिव सविता सिंह, वाणी सिंह एवं अन्य योग साधक उपस्थित रहे, । यात्रा के दौरान करें योग रहें निरोग, स्वस्थ भारत समृद्ध भारत, कपालभाति जीवन साथी, घर घर जायेगे सबको योग सिखायेगे के नारा लगा । मंदिर प्रांगण में अधिकतर लोगों ने अपने योग पर अपने विचार व्यक्त किया। कल मुख्य योग कार्य क्रम सिन्द्री क्लयाण स्टेडियम में प्रातः 6 :50 से होगा जिसमें सभी सिन्द्री वासियों को आने का आमंत्रित किया गया।
Related Posts
SINDRI | चेंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्यों ने FCI प्रबंधन से की वार्ता
SINDRI |14/7/23 को एफसीआईएल मैनेजमेंट के साथ पूर्व से प्रस्तावित मीटिंग सिंदरी चेंबर के साथ था। दिन 12:00 बजे से…
SINDRI | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया
SINDRI | 21 जुलाई 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ…
SINDRI | BIT सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग में मनाया गया ओरिएंटेशन समारोह
SINDRI | बीआईटी सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा 30 सितंबर 2023 को वार्षिक मेटलर्जिकल उत्सव धत्विका के ओरिएंटेशन…