नगर निगम की निष्क्रियता से परेशान व्यापारी और जनता, राहत के लिए त्वरित कदम की उम्मीद
Sindri Bazar || सिंदरी के शहरपुरा बाजार के बहुत सारे व्यापारियों ने सामूहिक रूप से सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के निवास पर पहुंचकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बाजार में लावारिस सांड के द्वारा निरंतर हो रही परेशानियों का जिक्र किया। इसके द्वारा किए जा रहे तांडव से पूरा बाजार, ग्राहक, राहगीर और सिंदरी की जनता परेशान हैं। कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। निगम की भूमिका इस मामले में निष्क्रिय है।
सिंदरी चेंबर ने नगर आयुक्त से की कार्रवाई की मांग: गौशाला में सांड भेजने का आदेश जारी
सिंदरी चेंबर ने इस मामले को श्रीमान नगर आयुक्त रवि राज जी के समक्ष जिला चेंबर के साथ पहले भी उठाया था और आवेदन देकर इसकी शिकायत और समाधान के लिए कहा था। इस पर श्रीमान नगर आयुक्त जी ने एक आदेश भी पास किया था, जिसमें एक एनजीओ के द्वारा इसे उठाकर बस्ताकोला गौशाला में पहुंचाने की बात कही गई थी, ताकि लोगों को इससे राहत मिले और साथ ही लावारिस सांड का भरण-पोषण भी हो सके।
परंतु कई महीने बीतने के बाद भी आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, जो काफी दुखद और तकलीफदेह है।
नगर आयुक्त ने सिंदरी चेंबर को दिया आश्वासन: जल्द होगी सांड की समस्या का समाधान
आज सुबह सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष और श्रीमान नगर आयुक्त के बीच दूरभाष पर बातचीत हुई, जिसमें उनको पुरानी बातों के साथ-साथ लोगों की निरंतर हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने फिर से आश्वासन दिया कि इसे जल्द से जल्द उठाकर गौशाला पहुंचा दिया जाएगा, ताकि दुकानदार भाइयों, ग्राहकों और सिंदरी की जनता को राहत मिल सके।
सिंदरी चेंबर की निगम से त्वरित कार्यवाही की अपील: आंदोलन की चेतावनी
सिंदरी चेंबर निगम से सार्थक और त्वरित कार्यवाही की उम्मीद करता है। अन्यथा, हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई और रास्ता नहीं रह जाएगा।
Also See Video