September 24, 2023

SINDRI | शुक्रवार को सिद्धू कानू खेल मैदान RMK4 रंगामाटी आकानाघुटू मे संथाल हूल (क्रांति) दिवस मनाया गया सिद्धू कानू के बोर्ड पर माला अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दिया गया मौके पर आए हुए सभी युवाओं को सिद्धू कानू के बताए हुए रास्ते पर चलने का अहवान किया गया सिद्धू कानू के सभी-भाई बहनो ने मिलकर अंग्रेजों को तीर धनुष के बलबूते पर मार भगाया था और भारत को गुलामी से आजादी दिलाया था आज हूल दिवस पर सभी वीर शहीदों को नमन करते है | (हूल जोहार) मौके पर- नुनुलाल टुडू ,लोगेन हेंब्रम, विनोद मरांडी, सामलाल हेंब्रम, धनंजय, राजेंद्र, नरेश, जोहार, विशाल, अमर, राजन, आलोक, शंकर, बबलू ,अजय तथा आसपास के ग्रामीण एवं कॉलोनी लोग उपस्थित हुए|

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *