SINDRI |14/7/23 को एफसीआईएल मैनेजमेंट के साथ पूर्व से प्रस्तावित मीटिंग सिंदरी चेंबर के साथ था। दिन 12:00 बजे से एफसीआई के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में जीएम इंचार्ज श्री विजय चौधरी और संपदा अधिकारी श्री देवदास अधिकारी के साथ संपन्न हुआ। चेंबर के दिए गए मेमोरेंडम को दिल्ली सेंट्रल ऑफिस एक नोट के साथ भेजा गया जिस नोट को कैमरे के सामने संपदा पदाधिकारी श्री देवदास अधिकारी जी ने सभी चेंबर के प्रतिनिधि और प्रेस मीडिया के सामने पढ़कर सुनाया उन्होंने असमर्थता जाहिर की कि हम फिलहाल लिखकर देने में असमर्थ हैं , पर जैसे ही व्यवसाइयों का पुनर्वास की रूप रेखा तैयार हो जाएगी आप सबों के सामने रखा जाएगा। सिंदरी एरिया में जिन जिन क्षेत्रों के व्यापारियों को नोटिस मिला है उनको उन्हीं के क्षेत्रों में जगह चिन्हित कर के बसाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उसके लिए सर्वेयर अपना काम शुरू कर दिए हैं । चेंबर ने यह डिमांड भी रखा की आवंटन दुकानों का जो होगा उसकी साइज बड़ी रखी है ताकि व्यापार करने में सुविधा हो अगर एफसीआई जमीन आवंटन करती है तो साथ ही एक डिजाइन भी उपलब्ध करा दिया जाए ताकि सभी दुकाने एक जैसी बने और सुंदर भी दिखे और बाजार को बसाने में सुविधा भी हो। साथ ही क्वार्टर के सामने जो भी दुकानें बनी हुई है उन को भी शामिल रखा जाए और उनको भी आवंटन दिया जाए । इसके साथ यह भी कहा गया कि आप पी पी एक्ट कोर्ट में जाएं और अपने सभी बातों को कोर्ट के सामने अवश्य रखें ताकि वहां भी आपकी बातें अदालत के सामने आए। कुल मिलाकर प्रबंधन बार-बार इस बात को आश्वस्त कर रही है की सभी व्यापारियों को आवंटन दे के पुनर्वास किया जाएगा उन्हीं के क्षेत्र में जगह चिन्हित करके इसमें घबराने की जरूरत नहीं है महीने भर में रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी ऐसा मैनेजमेंट बार-बार कह रही है यह हम उजाड़ने नहीं बसाआने की बात कर रहे हैं और जो एरिया सड़क के आसपास अतिक्रमण में है उन्हीं एरिया पर यह कार्रवाई हो रही है खाली होने पर उस एरिया में पार्किंग बाजार के लिए डिवेलप किया जाएगा। आज के इस प्रतिनिधिमंडल में दीपक कुमार दीपू सचिव, श्री दिलीप रिटोलिया कोषाध्यक्ष, मानी भूषण सिंह, मंजीत सिंह उपल, पवन शर्मा, जयप्रकाश, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना, प्रवीर सरकार, सुबीर कुमार दान मूलतः उपस्थित थे।
Related Posts
SINDRI | सिंदरी सीमेंट वर्क्स में मनाया गया 9वां राष्ट्रीय योग दिवस
SINDRI | अदानी फाउंडेशन, सिंदरी सीमेंट वर्क्स, सिंदरी में 9वां राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया! अडाणी सीमेंट के एसीसी क्लब…
SINDRI | BIT सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग में मनाया गया ओरिएंटेशन समारोह
SINDRI | बीआईटी सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा 30 सितंबर 2023 को वार्षिक मेटलर्जिकल उत्सव धत्विका के ओरिएंटेशन…
SINDRI | शहरपुरा शिव मंदिर में श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन
SINDRI | श्री राम चरित मानस मास परायण पाठ का आयोजन श्रीराम चरित मानस पाठ समिति सिंदरी द्वारा शहरपुरा शिव…