SINDRI | गरीबों के मसीहा और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 76 वा जन्मदिन आज सिन्दरी स्थित पार्टी कार्यालय में धनबाद जिला अधाक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जिले भर से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटा और उनके लंबे उम्र की कामना की। वही इस अवसर पर सिन्दरी स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर में सैकड़ो लोगो को खाना भी खिलाया गया साथ ही कई राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए लोगो को सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस अवसर पर धनबाद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी गरीबो के मसीहा है उनके बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार में विकास की शुरुआत हुई उन्होंने गरीब गुरबों के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया। उनके रेल मंत्री कार्यकाल में रेलवे हमेशा मुनाफे में रही साथ ही यात्रियों के अलावे रेलवे कर्मचारियों को भी उन्होंने काफी सुविधाएं दी थी। आज हमलोग उनका जन्मदिन मना रहे हैं और ये कामना कर रहे है कि हमेशा उनका आशीर्वाद हमे मिलता रहे। वही उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार है जिसमे तेजस्वी यादव जी भी लालू जी के नक्से कदम पर चलकर काम कर रहे है। धनबाद में भी पार्टी को मजबूत करने के लिए हम दिनरात काम कर रहे है। हमारे नेता और कार्यकर्ता पूरे धनबाद जिला में घूम घूम कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है। सिन्दरी स्थित पार्टी कार्यालय में हुए आज के कार्यक्रम में राजद के धनबाद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव के अलावे जयराम सिंह, शिवजी यादव, डी सी चौधरी, अजय पाण्डेय, मुकेश पांडेय, विनोद पासवान, इम्तियाज खान, विनोद कुमार यादव, राजू यादव, जोगिंदर यादव, विनोद मरांडी, राकेश यादव, राहुल यादव, ऋषिदेव यादव, संजीव यादव, अवधेष कुमार के साथ कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही इस अवसर पर आज पांच राजद पदाधिकारियों विनोद कुमार यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, सुरेश राउत को उपाध्यक्ष, हरिहर राय को महासचिव, जोगिन्दर यादव को महासचिव और इम्तियाज खान को सचिव पद का सर्टिफिकेट दिया गया।
Related Posts
SINDRI | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंदरी ‘शिशु वाटिका’ के बच्चों ने किया पैदल शैक्षिक भ्रमण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंदरी ‘शिशु…
SINDRI | मंगलवार को एफसीआई सिंदरी गेट पर सिंदरीवासी एकत्रित हो:लक्की सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp मंगलवार से शुरू होगा पीपी कोर्ट, कई को…
SINDRI | BIT के छात्र वेब डेवलपमेंट और रोबोटिक्स में रोचक करियर विकल्पों के बारे में बच्चों को किया प्रेरित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | आई.ई.टी.ई. स्टूडेंट फोरम, बी.आई.टी सिंदरी के…