Sindri News: सीपीएम और विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच का प्रतिनिधिमंडल, झारखंड विधानसभा के सचेतक व विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके आवास पर जाकर मिले तथा प्रतिनिधि मंडल ने सभी कागजात को दिखाया। प्रतिनिधिमंडल को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आश्वस्त किया कि किसानों की रैयती खेतिहर जमीन को किसी भी सूरत में अधिग्रहण करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने भू – राजस्व विभाग को फोन द्वारा बातचीत कर तत्काल सेल का सरसाकुड़ी, कालीपुर और आसनमनी की भूमि का अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में उपायुक्त धनबाद को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पत्र प्रेषित किया है।
प्रतिनिधिमंडल में सीपीएम के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, भूमि संघर्ष मुक्ति मंच की ओर से अमृत महतो, राहुल कुमार महतो, मिहिर मल्लिक, पशुपति महतो, अनिल महतो, सुनील माझी, शत्रुघ्न महतो, किशोर कुमार महतो शामिल थें।
Sindri News: सीपीएम और विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक मथुरा प्रसाद महतो से की मुलाकात

सीपीएम और विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच