SINDRI | एफसीआई प्रबंधन एवं केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ सिंदरी की जनता, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन हुए एकजुट, जोरदार आंदोलन चलाने का लिया गया फैसला

SINDRI | भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सिंदरी में वर्षों से रह रहे एफसीआई के पूर्व मजदूरों के परिवारों, सिंदरी में पीढ़ियों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों एवं छोटे-मोटे काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों को सिंदरी एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के कारण सिंदरी से उजाड़ने तथा सिंदरी के भूमि संपदा को केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट मित्रों को सौंपने के साजिश के खिलाफ पूरे सिंदरी की जनता एवं सामाजिक, राजनीतिक संगठन को एकजुट कर जोरदार आंदोलन की तैयारी का फैसला लिया गया ! बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता कॉमरेड काली सेनगुप्ता ने कहा सिंदरी शहर को उजाड़ने का किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध किया जाएगा। पहले भी सिंदरी की जनता ने भाजपा सरकारों द्वारा सिंदरी को उजाड़ने के प्रयास के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन किया है और जीत हासिल कर सिंदरी शहर की अस्तित्व की रक्षा की है। सीपीआई(एम) बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा सिंदरी शहर को उजाड़ने से बचाने के लिए हम सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे। एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र सरकार को सिंदरी के क्वार्टर में रहने वाले पूर्व मजदूरों के परिवारों , वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों एवं शहर के आसपास एफसीआई के जमीन पर घर बनाकर वर्षों से रह रहे परिवारों को लंबे लीज पर दुकान, क्वार्टर एवं जमीन देने का सिद्धांत लेने का हम मांग करते हैं। देश में बहुत से सार्वजनिक क्षेत्रों में ऐसे उदाहरण है ऐसे कदम से एफसीआई का रेवेन्यू कलेक्शन भी होगा। वरिष्ठ किसान नेता कॉमरेड संतोष महतो ने कहां सिंदरी बचाने की लड़ाई टुकड़ों टुकड़ों में लड़कर नहीं जीती जा सकती सिंदरी के सभी राजनैतिक सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर सिंदरी को उजाड़ने की साजिश का विरोध करना होगा हम इस लड़ाई में जरूर जीतेंगे। सभा की अध्यक्षता सूर्य कुमार सिंह ने की। बैठक को ,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सीपीआई(एम) शाखा सचिव गौतम प्रसाद , ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के गोपाल राय, डीवाईएफआई के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, बीमा कर्मचारी संघ के रजनीकांत मिश्रा ने मुख्य रूप से संबोधित किया। बैठक में मिट्ठू दास, राम लायक राम, शिबू राय, रंजू देवी, सीता देवी, सविता देवी, सोनदा गोराई लीला गोराई झूमु देवी, चंपा देवी उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *