
SINDRI | सिंदरी रेलवे स्टेशन स्थित काॅलोनी में रविवार को गहमागहमी के बीच तूरी बासफोर समाज समिति का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में 5 अनुभवी बुद्धिजीवी और बुजुर्ग मौजूद थे। समाज के सभी सदस्यों के सामने वोटिंग की गिनती हुई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रबिंद्र प्रसाद 102 वोट से विजयी हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि समाज को एक सही दिशा ले जाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर धनेश्वर राम, देवराम, रतन राम, रविंद्र प्रसाद, दीपक राम, श्रीराम धनेश्वर राम, राम रतन पूरी, कुणाल राम, दिनेश राम, उत्तम कुमार, प्रकाश कुमार राणा, आनंद कुमार, मंटू कुमार, उपेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, गोलू कुमार, दूजा देवी, रेखा देवी, राधा देवी, किस्मती देवी, बिहारी राम सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।