Sindri News : सिंदरी में ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) की अहम बैठक संपन्न, 11 मार्च को होगा बड़ा आंदोलन

ठेका मजदूर यूनियन

ठेका मजदूर यूनियन

Sindri News : सिंदरी के रंगामाटी में ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिन्हा ने की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 11 मार्च को धनबाद जिला कमेटी के आह्वान पर होने वाले विशाल एकदिवसीय धरने में सिंदरी ठेका मजदूर यूनियन के सदस्य भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस धरने का उद्देश्य जल, जंगल, जमीन और घरों की रक्षा के साथ-साथ विस्थापन और प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद करना है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

सिंदरी में विस्थापन और रोजगार का मुद्दा रहेगा प्रमुख

बैठक को संबोधित करते हुए ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के महामंत्री गौतम प्रसाद ने कहा कि विस्थापन की मार से सिंदरी भी अछूता नहीं है। एफसीआई की “सिंदरी उजाड़ो” नीति के खिलाफ यहां लगातार संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि सिंदरी के विस्थापन और रोजगार से जुड़े सवालों को इस धरने के मंच से प्रमुखता से उठाया जाएगा।

उन्होंने झारखंड में बढ़ते विस्थापन और प्रदूषण की गंभीर समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार को जल्द से जल्द विस्थापन आयोग का गठन कर इस समस्या के समाधान के लिए ठोस पुनर्वास नीति बनानी चाहिए।

सावित्रीबाई फुले को दी गई श्रद्धांजलि

बैठक में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका और समाज सुधारिका सावित्रीबाई फुले के स्मरण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में दिए गए योगदान को याद किया गया।

महत्वपूर्ण नेताओं की उपस्थिति

इस बैठक में ठेका मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव सूर्यकुमार सिंह, कार्यकारी सदस्य प्रमोद कुमार सिन्हा, रामलाल महतो, नरेंद्र नाथ दास और शिबू राय समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने 11 मार्च के आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।