Sindri News: 19 मार्च 2025 को देशव्यापी सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर 154 बटालियन सीआरपीएफ एवं वाहिनी की विभिन्न कंपनियों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धनबाद और गिरिडीह जिले में तैनात 154 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह बल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वाहिनी के कमांडेंट श्री सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री दलजीत सिंह भाटी, उप-कमांडेंट श्री अमित कुमार झा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष झा एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

संध्या के समय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त सभी मेस में विशेष भोज (बड़े खाने) की भी व्यवस्था की गई।
कमांडेंट का संबोधन: सीआरपीएफ की वीरता और मिशन पर प्रकाश
इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ की गौरवशाली उपलब्धियों, इसके मिशन और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने जवानों की बहादुरी और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने और देश की सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
सीआरपीएफ के गीत और नारों से गूंजा माहौल
कार्यक्रम के दौरान जवानों ने सीआरपीएफ के गीत और नारे लगाए, जिससे माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
इस तरह, 154 बटालियन सीआरपीएफ ने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ सीआरपीएफ दिवस का भव्य आयोजन किया।