September 29, 2023

SINDRI | दिनांक 16 जून 2023 को स्थानीय सहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई बूथ लेवल तक संगठन मजबूत हो प्रमुख मुद्दा यही रहा साथ ही मयूर गेट से कल्पना टॉकीज और कल्पना टॉकीज से मुख्य अस्पताल के दक्षिणी गेट तक सड़क की दुर्दशा का जिम्मेवार नगर निगम के आयुक्त को माना गया इसके साथ ही नगर के कई एक नाला नाली पूरी तरह से समाप्त हो गया है जिसके और नगर निगम का ध्यान नहीं है जिसकी एकमुश्त निंदा किया गया। सिंदरी नगर में खासकर एफसीआई कॉलोनी की बिजली की स्थिति जब से झारखंड विद्युत बोर्ड अधिग्रहण किया है बद से बदतर हो गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में प्रमुख रूप से सिंदरी विधानसभा प्रभारी मोहतरमा शाहिदा कमर महेंद्र कुमार दुबे सिंदरी नगर प्रभारी माधव सिंह जियाउल हुसैन सह प्रभारी अनिल सिंह किशोर महतो विश्वनाथ प्रसाद सिंह के अलावे सोमनाथ दुबे सत्यदेव सिंह वार्ड अध्यक्ष आनंद कुमार लल्लन ठाकुर इरफान बाबू अंसारी शाहिद कमर विनोद कुमार के अलावे सिंदरी के वरिष्ठ कॉन्ग्रेस कर्मी एवं जिला के पदाधिकारी सेवादल के अध्यक्ष सर्वश्री पूर्णेन्दु सिंह चंद्रशेखर झा विजय कुमार सत्येंद्र सिंह कुमार अजीत कुमार मंडल (सिंदरी बस्ती) सेवादल नेता संतोष सिंह अजय कुमार सिंह जिला महामंत्री सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया इनके अलावा बड़ी संख्या में युवा बैठक में शामिल हुए।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *