Sindri News: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की एक बैठक बेलगाड़िया ग्राम में हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष उपासी महताइन ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है। महिलाओं की गर्भ से लेकर कब्र तक शोषण हो रही है। घरेलू हिंसा का भी शिकार हो रही है। अभी मैया योजना का पैसा तथा सरकार का आवास योजना का पैसा जिन गरीब आदिवासों को मिलना चाहिए, उनको नहीं मिल रहा है। इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा।
बैठक में सरसाकुड़ी, आसमनी और कालीपुर मोज़ा की जमीन को जबरन अधिग्रहण करने का विरोध किया गया तथा फैसला लिया गया कि रैयतों के साथ किसी भी प्रकार का जोर जबरदस्ती कर जमीन अधिग्रहण करने का प्रयास की गई तो महिला समिति, रैयतों के साथ हर संघर्ष में खड़ी रहेगी और आंदोलन में उतरेंगी।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कमला देवी ने किया तथा इस अवसर पर पुरनी देवी, मंडो देवी, नीतू देवी, नीलम कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थीं।
Sindri News: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बैठक संपन्न