Sindri News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बी.आई.टी. सिंदरी के सामुदायिक भवन में डॉ. राजीव कुमार वर्मा (प्रभारी पदाधिकारी खेल- कूद) के द्वारा एक योग शिविर का आयोजन प्रातः 6:00 बजे किया गया। इस आयोजन में निदेशक बी. आई. टी. सिंदरी के अलावा संस्थान के शिक्षक डॉ. बी.एन. रॉय, डॉ. विजय पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार रजक, डॉ. अमर प्रकाश सिन्हा, प्रो. एन. पी. चौधरी, प्रो. एन. किस्कू, प्रो. एम. के. भगत, डॉ. जे. एन. महतो, डॉ. डी. के. तांती एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
कर्मचारी वर्ग में श्री राजकुमार शर्मा, श्री देवनन्दन सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. राजीव कुमार वर्मा द्वारा निदेशक सहित सभी उपस्थित व्यक्तियों का अभिनंदन के पश्चात योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। निदेशक महोदय ने भी योग पर प्रकाश डालते हुए सभी से नित्य-प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने पर जोर दिया।
योग क्रियाएं डॉ. अनिल कुमार रजक के द्वारा कराई गई। डॉ. रजक के द्वारा एरोबिक्स के अलावा अर्द्ध आसन क्रिया, वृक्षासन क्रिया, मंडूकासन क्रिया, नौकासन आदि योग क्रियाएं करवाई गईं। अंत में डॉ. राजीव कुमार वर्मा के द्वारा संस्थान के निदेशक, डॉ. अनिल कुमार रजक तथा उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह योग कार्यक्रम समाप्त हुआ।