Sindri News: आज गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सिंदरी नगर की ओर से मंदिरों एवं विद्यालयों के पुजारियों एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है क्योंकि सनातन धर्म में गुरु का विशेष स्थान है। गुरु हीं हैं जो मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं,गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति भी संभव नहीं है।
दिनेश सिंह ने कहा कि इसीलिए आज शहरपुरा शिव मंदिर के पुजारी शिवबहादुर तिवारी, एस झा,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं आचार्य क्रमशः सुनील पाठक,भगवान सिंह एवं गजानन मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ।
इस सम्मान कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक,राकेश तिवारी,ब्रिजेश सिंह,राघव तिवारी,संजय सिंह,नकुल सिंह,सुधीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
Sindri News: गुरुपूर्णिमा पर भाजपा सिंदरी नगर की ओर से पुजारियों एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
पुजारियों एवं शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
