Sindri News: 30 दिनों का समय देते हुए आयोग ने मामले में की गई कारवाई का मांगी गई है रिपोर्ट

Sindri News: सिद्धू कान्हू मैदान पर जबरन कब्जा करने के संबंध में श्री नुनुलाल टुडू सिद्धू कान्हू सेवा दल, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यस्थत एवं खेल मैदान, आर. एम. के. 4, आकानगघुटू, सिन्दरी, धनबाद, झारखण्ड की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य (डॉ. आशा लकड़ा) के समक्ष दिनांक 03.12.2024 को हुई सिटिंग/सुनवाई का कार्यवृत।
आयोग द्वारा इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगे जाने हेतु उपायुक्त, धनबाद झारखण्ड को आयोग की ओर से नोटिस दिनांक 01.05.2023 भेजा गया। आयोग के नोटिस के सन्दर्भ में कोई उत्तर/ रिपोर्ट न प्राप्त होने पर आयोग के माननीय सदस्य (डॉ आशा लकड़ा) द्वारा दिनांक 03.12.2024 को सिटिंग/सुनवाई तय की गई तदनुसार सम्बंधित प्राधिकारियों को सिटिंग / सुनवाई नोटिस जारी किए गए।
सुनवाई के दौरान उपायुक्त, जिला-धनबाद, झारखंड आयोग के समक्ष उपस्थित हुए। शिकायतकर्ता सुनवाई में अनुपस्थित रहे।
मामले में सुनवाई के उपरांत आयोग द्वारा निम्नलिखित अनुशंसाएं की गई :
- विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का नामंकन सुनिश्चित किया जाए और जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे कि किसी भी प्रकार से अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ नामंकन के दौरान भेदभाव न हो।
- विद्यालय में सिद्धू – कान्हू जैसे अनुसूचित जनजाति के क्रांतिकारी नायक, जिन्होंने 1855 में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ हुई क्रांति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन क्रांतिकारियों की प्रतिमा लगाई जाए, जिससे विद्यालय में छात्रों को देश के ऐसे वीरों के बारे में पता चले और उनसे प्रेरणा मिले।
- कथित भूमि पर मौजूद सरना स्थल का घेराव सुनिश्चित किया जाए।
नोट : 30 दिनों का समय देते हुए आयोग ने मामले में की गई कारवाई का रिपोर्ट मांगी गई है।