Saturday, October 5, 2024
HomeसिंदरीSINDRI | विस्थापन के मुद्दे पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एफसीआईएल सिंदरी...

SINDRI | विस्थापन के मुद्दे पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एफसीआईएल सिंदरी यूनिट के संपदा विभाग के प्रभारी की वार्ता, पुनर्वास को लेकर सौंपा मांगपत्र

SINDRI | सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और एफसीआईएल सिंदरी यूनिट के संपदा विभाग के प्रभारी श्री देव दास अधिकारी के साथ मीटिंग हुई। यूनिट इंचार्ज एफसीआईएल उपलब्ध नहीं थे। सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक मेमोरेंडम श्री अधिकारी को दिया, जिसमें एफसीआईएल प्रबंधन से मांग की गई कि विगत 40/50 वर्षों से सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं इन सभी को दुकान आवंटन देखकर पहले इनका पुनर्वास किया जाए। आवंटन बाजार के आसपास में ही दिया जाए ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके। बाकी सारी सारी मांग मेमोरेंडम में अंकित है। एफसीआईएल मैनेजमेंट ने प्रतिनिधि मंडल के सामने इस बात को कहा कि हम भी इससे चिंतित है और सबों को पुनर्वास के लिए कदम उठा रहे हैं। श्री अधिकारी ने कहा की गुरुद्वारा के बगल में साथ ही शहरपूरा हटिया और के आसपास जगह को चिन्हित करने का काम हो रहा है और इन सब को उचित स्थान देकर पुनर्वास किया जाएगा। चेंबर के प्रतिनिधि मंडल एफसीआई मैनेजमेंट को कहा कि आप इसे मिनट पर लेकर हम सबको अस्वस्थ करें ताकि लोगों में जो भय व्याप्त है वह दूर किया जा सके साथ ही लोग आंदोलित न हो। श्री अधिकारी मैं दिल्ली दूरभाष में बात करके इन बातों को सेंट्रल ऑफिस दिल्ली में ओ एस डी को बताया। साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा यह कहा गया पीपी एक्ट के अंदर दिए गए नोटिस को वह स्थगित नहीं कर सकते हैं इसलिए हर किसी को उस डेट में जाकर अदालत के सामने अपनी बातों को रखें जिनके पास जो कागजात है वह कागजात भी जमा करे जिनके पास नहीं है वह अपनी बातों को अदालत के सामने रखें। पी पी एक्ट एक अदालत है जहां आप अपनी बात पूरी तरह रख सकते हैं अदालत दोनों पक्षों की बात सुनेगा। बाकी चेंबर की मांगों को मैनेजमेंट ने अलग मेमोरेंडम देने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल ने सारी बातों को मजबूती से रखा और मैनेजमेंट को समय दिया कि आप सेंट्रल ऑफिस से बात करके इसका कोई ठोस रास्ता निकालें ताकि लोगों में भय समाप्त हो और पुनर्वास का कार्य हो। 14 जुलाई को फिर से मैनेजमेंट के साथ मीटिंग होगी ऐसा निर्णय मीटिंग लिया गया। कल सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक मीटिंग 13 जुलाई यानी कल शाम 4:00 बजे शिव मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया कल मीटिंग में उपस्थित हो जहां मैनेजमेंट से जो भी बातें हुई है वह सब के समक्ष रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments