Sindri News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीआईटी सिंदरी परिसर में ईको क्लब तथा IEEE स्टूडेंट ब्रांच द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” (Beat Plastic Pollution) के अंतर्गत इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में ईको क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ० ब्रह्मदेव यादव एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अबुल कलाम की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ ही बीआईटी सिंदरी के जनरल वार्डन प्रो० आर.के. वर्मा तथा सिविल अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष प्रो० प्रफुल्ल कुमार शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रो० पंकज राय ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है।”
आईआईसी 7.0 के अध्यक्ष प्रो० प्रकाश कुमार ने कहा कि ऐसे अभियान छात्रों में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करते हैं और यह सतत विकास के लिए आवश्यक हैं।
वहीं खनन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पी.के. सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाएं और वृक्षारोपण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
जबकि इको क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ० यादव ने कहा कि समय-समय पर ईको क्लब द्वारा इस प्रकार का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और वातावरण की शुद्धि के उद्देश्य से किया जाता रहा है।
कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दर्जनों पौधे परिसर में लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक कचरे से निपटने के उपाय, और हरित जीवनशैली अपनाने को लेकर भी चर्चा की गई।
ईको क्लब और IEEE स्टूडेंट ब्रांच की इस संयुक्त पहल को छात्रों और शिक्षकों से भरपूर सराहना मिली। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ के साथ हुआ।
इस अभियान में प्रो० प्रकाश कुमार (अध्यक्ष, IIC 7.0), डॉ० राहुल कुमार (संयोजक, IIC 7.0), प्रो० पी.के. सिंह (विभागाध्यक्ष, खनन विभाग), प्रो० मनोज कुमार (यांत्रिक विभाग), डॉ० निशिकांत किशकु (असैनिक अभियंत्रण विभाग), एस. सी. दत्ता (विभागाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग), प्रो० बी. एन. रॉय (छात्र कल्याण अधिष्ठाता), प्रो० अमर प्रकाश (विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग), एवं डॉ० अनिल रजक (विभागाध्यक्ष, धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग) Dilip Kumar rawani & Mahabir Rabi Das की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने वृक्षारोपण एवं कार्यक्रम की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।