Dhanbad News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद के प्रांगण में समिति के पदेन उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। साथ ही सभी ने प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
मौके पर समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिंकात सिंकर, समिति के सचिव सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर, श्री कुमार मधुरेन्द्र सिंह, श्री अनिल भगत, श्रीमती बेनजीर परवीन, डॉ जिम्मी अभिषेक, आजीवन सदस्य श्रीमती लीला मांजी, श्री कलीम मियां, श्री लक्ष्मी नारायण व अन्य लोग उपस्थित थे।
इसके पहले अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।