
SINDRI | बी.आई.टी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया की छात्रा प्रिया पॉल पिता भैरव पॉल ने नीट के परीक्षा में 612 अंक लाकर अपने परिवार एवं प्रयास इंडिया का नाम गौरवान्वित किया है। प्रिया ने 98.89 पर्सेंटलाइल के साथ पूरे भारत में 22393 वां रैंक प्राप्त किया है। प्रिया की उपलब्धि वास्तव में प्रशंसनीय है, विद्यार्थियों का बेहतरीन परिणाम उनके माता – पिता, शिक्षक और प्रयास के कर्मठ सेवकों के लिए बेहद ही गर्व, सम्मान और खुशी की बात है। बेशक यह उपलब्धि उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करेगी और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर काम करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रिया पौल की सफलता के साथ प्रयास इंडिया ने एक बार फिर से मुफ्त और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा किया है। इस एनजीओ की ओर से इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी कर्मठ स्वयंसेवकों, बच्चो के परिजन तथा प्रयास इंडिया के सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई।