
BALIYAPUR | बेलगड़िया न्यू झरिया विहार कॉलोनी स्थित बड़ा शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी के हाथों दिया गया दो मेटल लाईट, सावन में प्रत्येक सोमवार को सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालु इस शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं , अंधेरे की वजह से रात को शिव आरती करने में काफी कठिनाई होती थी । इस मामले को मासस नेत्री सीमा देवी ने मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो के समक्ष रखी। बबलू महतो ने कहा जिसने इस समस्त ब्रह्मांड को सब कुछ दिया हम उन्हें क्या दे सकते हैं मेरे मासस परिवार का सौभाग्य है की हम मंदिर प्रांगण में दो लाईट दे रहे हैं भगवान भोलेनाथ समस्त क्षेत्रवासी पर आशीर्वाद बनाएं रखें। वहीं मासस नेत्री का कहना है की रात के अंधेरे में आए दिन सांप बिच्छू मंदिर प्रांगण में निकलते रहते हैं ऐसे में काफी कठिनाई होती थी पूजा पाठ करने में, इस समस्या को देखते हुए मासस परिवार के द्वारा निर्णय लिया गया की मंदिर प्रांगण में लाईट लगाया जाय जो सराहनीय है, मैं पूरे मासस परिवार को धन्यवाद देती हूं जो क्षेत्र के जनसमयों को गंभीरता पूर्वक विचार करती है । मौके पर शीतल दत्ता ,कृष्णा पासवान ,सुरेश भुइया, चंदन भूमियार ,अनिल महतो प्राण बावरी बबलु बाउरी,मोहन भुइया,किशोर सिंह ,उपेन्द्र सिंह, कमल राय,सोनू कुमार महतो मंजू देवी,बच्ची देवी ,पिंकी देवी, कविता देवी ,प्रमिला देवी,गायत्री देवी,चंपा देवी अजय पासवान तथा कमेटी के अन्य सदस्य गण एवं भक्तगण मौजूद रहे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें