Smuggling || विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ 2 महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

रांची | नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने एक हजार ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की पुड़िया के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में शिशुपाल लोहरा, आरती देवी और करमी देवी शामिल है। इन सभी की गिरफ्तारी अरगोड़ा और विधानसभा इलाके से हुई है। गिरफ्तारु के बाद इन लोगों के घर की तलाशी लेने पर Brown Sugar की 1000 पुड़िया बरामद की गई। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी SP Rajkumar Mehta के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। उक्त जानकारी SSP ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

ब्राउन शुगर के खरीद बिक्री की मिली थी गुप्त सूचना
मामले की जानकारी देते हुए SSP Ranchi Chandan Kumar Sinha ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय कल्लु मैदान के पास शिशुपाल लोहरा और उसके परिवार के लोग ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की खरीद-बिक्री करते हैं। जिसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया।टीम ने नया सराय स्थित शिशुपाल लोहरा के घर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देख दो महिलाएं और एक पुरुष भागने लगे। उन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।