Ad
VK Tutorials

SNMMCH के NICU में नवजात के इलाज में लापरवाही? संक्रमण फैलने का खतरा बरक़रार

धनबाद : SNMMCH में मंगलवार की दोपहर NICU वार्ड के वार्मर मशीन पर एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार शिशुओं को रखकर इलाज करने का दिखावा SNMMCH प्रबंधन कर रहा है। जबकि शिशु विशेषज्ञों की माने तो एक वार्मर मशीन पर एक से अधिक नवजात को नहीं रखा जा सकता है। ऐसा करने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।