कतरास: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी-महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की शहादत दिवस पर शनिवार दिनांक 23 मार्च 2024 को शहीद भगत सिंह चौक कतरास बाजार में शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। झामुमो कार्यालय से प्रभातफेरी निकालकर राहुल चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची जहां शहीद भगत सिंह स्मारक समिति कतरास बाजार के अध्यक्ष सह सीटू झारखंड राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर झामुमो नेता सह वरिष्ठ नागरिक कंचन महतो, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह, मो.क्यूम सहित पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, अधिवक्ता भैरवनाथ महतो, टिंकू सिंह बीसीकेयू नेता निरंजन महतो, झामुमो नेता राजु खान, शिक्षक मोतीलाल महतो-परितोष महतो, झामुमो पंचायत अध्यक्ष साजन महतो-सचिव प्रदीप महतो, जितेन्द्र दुबे, सुरेश बाउरी, शंकर महतो, अजीत दास, चंदन दास, राकेश महतो, सुरेश नोनिया, हरीश बाउरी, जयराम दास, बिनोद महतो, गणेश बाउरी एवं दर्जनों साथियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उपस्थित लोगों को संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा संध्या 6 बजे से शहीद भगत सिंह चौक कतरास बाजार में होगी।
स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की मनाई गई शहादत दिवस
