शिक्षित बनो, संगठित रहो और हक व अधिकार के लिए संघर्ष का दिया गया नारा
कतरास। डॉ भी राव अम्बेडकर मंच कतरास के तत्वाधान मे रविवार 14 अप्रैल को 133 वीं जयंती समारोह कतरास रेलवे इन्सिटयूट मे मनाई गई। कार्यकर्म में बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जन्म दिन के केक काटी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नरेश दास ने किया। इस अवसर पर वक्ताओ ने महामानव को श्रद्धा सुमन अर्पण कर नमन किया।उनके द्वारा संबिधान में दिए समानता के अधिकार के प्रति वंचितों ने अपना हक अधिकार के लिए जागरूक हुए. उनका तीन मूल मन्त्र लोगो के जीवन को प्रभवी बनाया. शिक्षित बनो. संगठित रहो. और हक अधिकार के लिए संघर्ष करो। इस अवसर पर मुख्य रूप से एरिया 4 के कोल अधिकारी प्रकाश रविदास. सरयू राम, नरेश दास. शाहह्बुदीन, राजेश राम. अमित भगत. मोहन दास. राहुल कुमार. मुकेश दास. बिनोद दास. पोदीन. शिव अम्बेडकर. राजेश दास. गोपाल दास. सुशील दास. दीपू दास योगेंद्र रजक. पपु यादव. उमेश ऋषि. बिनय पासवान. बबलू अंसारी आदिउपस्थित