
DHANBAD | अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ की बैठक पंचायत कार्यालय नगरी दक्षिण पंचायत सचिवालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अ.झा.को.श्र.सं. के बीसीसीएल के अध्यक्ष गिरधारी महतो तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव श्री सतीश सिन्हा जी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से भा. को .को. लि. क्षेत्रीय समिति क्षेत्र संख्या -4 का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से कतरास क्षेत्र- 4 का अध्यक्ष चंद्रशेखर महतो, सचिव शैलेश कुमार महतो, सहसचिव धीरज कुमार दास, फटीक चन्द्र प्रमाणिक, उपाध्यक्ष मो• जहिर के अलावा 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। बैठक को संबोधित करते हुए अ• झा• को• श्र• स• के केंद्रीय महासचिव सतीश सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में कोल इंडिया के मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन ट्रेड यूनियनो का सिर्फ ट्रेड रह गया है और यूनियन गायब हो गया है। ट्रेड यूनियन के नाम पर भा• को• को• लि• के लिए दलाली करने का काम कर रहे हैं। मजदूरों के किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोटी- मोटी रकम का उगाही कर मुद्रा मोचन कर रही है। मजदूरों का काम नहीं हो रहा है। मजदूर लगातार नेताओं का चक्कर लगा लगाकर थक गए हैं। आज तक मजदूरों का काम नहीं हो पाता है। अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक मजदूरों के हित के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी। श्री सिन्हा ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के हड़ताल में अ•झा•को•श्र•संघ समर्थन करती है। और हड़ताल में शामिल रहेगी हड़ताल को सफल बनाएगी। बैठक बीसीसीएल के महासचिव शुशील चटर्जी, उपाध्यक्ष नरेश महतो, सांसद प्रतिनिधि (बीसीसीएल) नरेश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद, तबरेज अंसारी अनिल निषाद राकेश महतो ,देवनारायण महतो, भरत महतो, वीरेंद्र दास ,विक्रांत मेहता ,दिलीप पासवान ,हुबलाल महतो, मोहम्मद सुल्तान अंसारी, अजीत राजभर, सुरेश किसको, फटिक चंद्र प्रमाणिक, मोतीलाल महतो ,चंद्रशेखर महतो, शैलेश कुमार महतो, शिवकुमार आदि उपस्थित थे बैठक का समापन गिरधारी महतो के अध्यक्षीय संबोधन से समाप्त किया गया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें