
KATRAS | धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर बाघमारा बीडीओ ने शिक्षिका सिंधु मैडम की पिटाई एवं बेज्जती से आहत छात्रा की आत्महत्या करने के मामले में घटना के तीसरे दिन मृत छात्रा के घर पहुंचे. जांच पड़ताल के दौरान बीडीओ ने मृत छात्रा की मां से एवं अन्य परिजनों से मामले का जानकारी लिया. आसपास के पड़ोसियों से भी पूछताछ किया. घर के सदस्य से हेड राइटिंग के नमूने के तौर पर कॉपी में स्व हस्ताक्षर से लिखवाया गया एवं उस कॉपी सहित तीन-चार अन्य कॉपियां भी लिया गया. बाघमारा बीडीओ ने बताया कि यह सब जांच पड़ताल का एक हिस्सा है जो कि धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर किया जा रहा है. घटना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के उपरांत जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को समर्पित कर दिया जाएगा
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें