

DHANBAD | झारखंड प्रदेश आदिवासी कुडमी समाज के बैनर तले मानटांड, चितरपुर, अंबाडीह, केंदुआडीह धाजाटांड,मंझलाडीह आदि कुडमी गांवो में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई।इस अभियान का नेतृत्व बिंदेश्वरी प्रसाद महतो ने किया। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम 22 जुलाई को बंगाल कुडमी टाइगर अजीत महतो का धनबाद जिला के तोपचांची हटिया मैदान में आहूत सम्मान समारोह सह आदिवासी कुडमी सम्मेलन के लिए लोगों से जनसंपर्क की गई.श। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि कुडमीयो के लिए झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के बाद, सबसे बड़ी आंदोलन पुनः कुडमी जाति को एसटी सूची में शामिल कराना है। इस कार्यक्रम में मधुसूदन महतो,सुधीर महतो, विनोद महतो,गिरजा शंकर महतो, तुलाराम महतो,बालेश्वर महतो,सरस्वती देवी,मीना कुमारी कलावती देवी,पूजा देवी, राजकुमारी देवी,पार्वती देवी आदि लोग मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें