DHANBAD | अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जाने माने अनुभवी शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी अमीराज पाण्डेय को कोटाल अड्डा में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात ड्रीम पब्लिक स्कूल के शिक्षक,धनेश्वर महतो,रोहित कुमार तिवारी,सुकुमार तिवारी, शिक्षिका प्रिति चंद्र्वशी,निधि साहु,बबिता कुमारी, शाहिना कौशल,ईशा बेसरा को एक ज्ञापन सोंपा गया तथा बाघमारा मध्य विद्यालय में बच्चों सहित प्रधानाध्यापक मोहम्मद शोएब हुसेन, सहायक शिक्षक सुशील कुमार दान,राजेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार तिवारी,राजीव कुमार महतो,शिव शंकर तिवारी आदि को विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों को हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक ज्ञापन सोंपा गया।साथ ही उन्हें यह कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक माननीय हृदय नारायण मिश्र के द्वारा यह ऐतिहासिक निस्वार्थ भाव से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु चलाया गया मुहिम को आप सभी सफल करने का प्रयास करें। मौके पर ड्रीम पब्लिक स्कूल के संस्थापक तथा हिंदी परिषद के प्रदेश संरक्षक रविन्द्र नाथ तिवारी, हिंदी परिषद के संगठन सचिव अशोक कुमार चौबे समेत प्रदेश वरिष्ठ महासचिव बलराम उपाध्याय की भूमिका अति सराहनिय रहा एवं डीपीएस के निदेशक गिरीधारी महतो आदि उपस्थित हुए थे।
Related Posts
DHANBAD | मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाना अमानवीय घटना:संतोष कुमार सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक…
झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हूल दिवस पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस का किया गया आयोजन
दोनों राज्य सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर राज्य सरकार को चेताया ओर कहा कि अविलंब वर्तमान सरकार अपने तीन माह मे वेतनमान देने की वादा को पूरा करे अन्यथा इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी।
DHANBAD : चिल्ड्रन एंड टींस की चार दिवसीय मेधा योगा-1 कार्यशाला रैमसन रेसिडेंसी धैया में सम्पूर्ण
इस कार्यक्रम मे किशोरों ने अत्यंत सरल व सहजता से प्राणायाम, योग, मानवीय मूल्य की ज्ञान प्राप्ति की और आर्ट ऑफ़ लिविंग की अनूठी लयबद्ध साँस प्रक्रिया – सुदर्शन क्रिया की भी अनुभूति की। स्टेज फीअर, एग्जाम प्रेशर, मन एकाग्र करने प्रणाली भी सीखी। निरंतर ध्यान के अभ्यास करने से मन शांत और जीवन मे कुशलता आती है।