DHANBAD | अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जाने माने अनुभवी शिक्षाविद वरिष्ठ समाजसेवी अमीराज पाण्डेय को कोटाल अड्डा में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात ड्रीम पब्लिक स्कूल के शिक्षक,धनेश्वर महतो,रोहित कुमार तिवारी,सुकुमार तिवारी, शिक्षिका प्रिति चंद्र्वशी,निधि साहु,बबिता कुमारी, शाहिना कौशल,ईशा बेसरा को एक ज्ञापन सोंपा गया तथा बाघमारा मध्य विद्यालय में बच्चों सहित प्रधानाध्यापक मोहम्मद शोएब हुसेन, सहायक शिक्षक सुशील कुमार दान,राजेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार तिवारी,राजीव कुमार महतो,शिव शंकर तिवारी आदि को विद्यालय में बच्चों के अभिभावकों को हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक ज्ञापन सोंपा गया।साथ ही उन्हें यह कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक माननीय हृदय नारायण मिश्र के द्वारा यह ऐतिहासिक निस्वार्थ भाव से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु चलाया गया मुहिम को आप सभी सफल करने का प्रयास करें। मौके पर ड्रीम पब्लिक स्कूल के संस्थापक तथा हिंदी परिषद के प्रदेश संरक्षक रविन्द्र नाथ तिवारी, हिंदी परिषद के संगठन सचिव अशोक कुमार चौबे समेत प्रदेश वरिष्ठ महासचिव बलराम उपाध्याय की भूमिका अति सराहनिय रहा एवं डीपीएस के निदेशक गिरीधारी महतो आदि उपस्थित हुए थे।
Related Posts
DHANBAD | DC ने योजनाओं की धीमी गति पर जताई चिंता, तेजी लाने का दिया निर्देश
DHANBAD | डीसी संदीप सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीसी ने बुधवार को…
DHANBAD : सहोदया कंपलेक्स धनबाद चैप्टर का नॉकआउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न, फाइनल में बर्ड्स गार्डन स्कूल, राजगंज के बालक एवं बालिका के दोनों वर्गों की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
फाइनल के पूर्व धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के बच्चों के द्वारा शानदार मंत्र मुक्त कर देने वाली नृत्य प्रस्तुत की गई साथ ही विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सिटी एसपी को शॉल देकर एवं पुष्पगुच्छ देकर कर सम्मानित किया गया।
DHANBAD : धनबाद मंडलीय अस्पताल पर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन
मौके पर एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष एवं सोमेन दत्ता सहित समस्त मंडल से आए ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एवं सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।