TOPCHANCHI | जनता की समस्याओं से रुबरु हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो

TOPCHANCHI | दिनांक 10/06/2023 को टुंडी विधनसभा अन्तर्गत लोकबाद पंचायत केलोकबाद बस्ती में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अकबर अंसारी ने की। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी -अपनी समस्या को टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी के बीच रखा। श्री महतो ने कहा जल्द ही सभी समस्या को दूर कर दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया पति जमील अंसारी, इफ्तिखार अंसारी, अलीमुद्दीन मुखिया,मो.जानी पुर्व उप मुखिया,मो. असरफ,मो.आजाद हुसैन,मो. इजहार, मो.हनीफ,तोहिद अंसारी,जुबैर अंसारी,मो.इस्लाम,बसंत महतो, आनन्द महतो आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp