September 29, 2023

कन्या दान व ज्ञान दान है महादान: मंत्री सत्यानंद भोक्ता

TOPCHANCHI | तोपचांची के साहोबहियार में पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी कालेज के परिसर में पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ बीटेक कॉलेज का भुमि पूजन झारखंड राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कालेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकेत दिया। वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया जा रहा वह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा। उन्होंने कन्या दान व ज्ञान दान को महादान बताया। उन्होंने विधायक मथुरा प्रसाद महतो की तारीफ करते हुए कहा की सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कालेज, विधालय, तकनीकी कॉलेज खोल कर मथुरा बाबू शिक्षा का महादान कर रहे हैं । मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा गरीब , शोषित,पीड़ित, वंचित के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य में नियुक्त प्रक्रिया में तेजी लाई गई अभी वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया। पहले लोग पेंशन के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता था लेकिन अभी तुरन्त जरुरतमंदों को राज्य सरकार पेंशन मुहैया करवा रही है। आपके योजना आपके सरकार आपके द्वार के माध्यम से सरकार सभी पंचायतों में पहुंचकर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम किया है। वहीं विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बीटेक कॉलेज खुलने से यहां के ग्रामीणों के साथ-साथ दूरदराज के लोगों को भी इसका फायदा मिलने वाला है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बेहतर शिक्षा के साथ-साथ शिक्षार्थी को रोजगार भी मुहैया करवाया जा रहा है. ताकि शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी को रोजगार मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक बीसीसीएल विद्युत शाह, टाटा ग्रुप सिजुआ कोलियरी के चीफ मयंक शेखर, तोपचांची अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार, अरुण कुमार, उत्तम कुमार, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, प्रतोष महतो, बंसत महतो, दिनेश महतो, राजकुमार महतो, प्रदीप महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *