
DHANBAD | केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर गुरुवार 13 जुलाई को तोपचांची प्रखंड के कबीरडीह स्थित सिक्सलेन नेशनल हाईवे किनारे एनएचएआई के अधिकारियों ने पौधरोपण किया. मौके पर उपस्थित एनएच के पीडी अधिकारी आरके वर्मा ने कहा कि सड़क के दोनों और खाली पड़ी जमीन में मानसून के दौरान पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है. अभियान का मुख्य उद्देश्य ज़्यादा से पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना, साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा ऑक्सीजन का उत्सर्जन करना है. मौके पर राजेश रंजन, राजीव रंजन, राजीव माथा सहित अन्य उपस्थित थे.