त्रासदी : मुरलीडीह 20/21 कोलियरी अंतर्गत 13 नंबर धोड़ा में भू-धंसान की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि

Dhanbad : गिरिडीह लोकसभा के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार गत दिन पूर्व मुरलीडीह 20/21 बंद पड़े कोलियरी के नजदीक 13 नंबर धोड़ा में भु-धसान की सूचना मिलने पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए अपने आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया. इस बीच सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने पश्चिमी झरिया (मुनिडिह) के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी से दूरभाष पर बात कर अतिशीघ्र उचित कार्रवाई व मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, कौशल किशोर महतो, अनेश महतो, मुकेश महतो नरेश महतो सुनील सोरेन इत्यादी शामिल थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp