त्रिकुट रोपवे हादसा: झारखंड सरकार के निर्णय के बाद पांच साल के लिए काली सूची में दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

रांची: झारखंड सरकार ने त्रिकुट रोपवे हादसे के संबंध में दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड को पांच साल के लिए काली सूची में डाल दिया है और उस पर नौ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. डीआरआईएल देवघर जिले की त्रिकुट पहाड़ी में केबल कार सेवा का संचालन करता है.

त्रिकुट पहाड़ियों पर अप्रैल 2022 में केबल कार दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी. वहीं, 46 घंटे तक हवा में फंसे रहने के बाद 60 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, सेना, वायु सेना और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से सुरक्षित बचाया गया था. राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार 766 मीटर लंबा त्रिकुट रोपवे भारत का सबसे ऊंचा रोपवे है. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पर्यटन विभाग ने एक जांच समिति गठित की थी. दुर्घटना को लेकर डीआरआईएल पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे. हालांकि कंपनी ने इस आरोप से इनकार किया था.