Friday, September 20, 2024
HomeधनबादVANDE BHARAT EXPRESS | टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ट्रायल,...

VANDE BHARAT EXPRESS | टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ट्रायल, गोमो में होगा ठहराव

VANDE BHARAT EXPRESS | टाटा व पटना के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल हुआ. यह ट्रेन गोमो में भी रुकेगी. ट्रेन सुबह 5:30  बजे टाटानगर स्टेशन से खुलकर सुबह 8:53 बजे गोमो पहुची. तीन मिनट ठहराव के बाद ट्रेन पटना के लिए प्रस्थान कर गई. ट्रेन के गोमो पहुंचने पर स्टेशन प्रबंधक एसएन झा, रेलवे के वरीय अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने गार्ड एके ठाकुर, चालक जी पासवान व सह चालक संजीव कुमार मिश्रा को माला पहना कर व मिठाई खिला कर ट्रेन का स्वागत किया. पटना में ट्रेन का निर्धारित समय दोपहर 12:20 बजे है. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 14:15 बजे पटना से खुलकर रात 21:05 बजे टाटा पहुंचेगी. ट्रेन का गोमो स्टेशन पर ठहराव दिये जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हीरामन नायक, भाजपा नेता दिलीप गोस्वामी व सत्य नारायण वर्णवाल ने ट्रेन का ठहराव गोमो में होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो व चतरा के सांसद काली चरण सिंह के प्रति आभार जताया है. मौके पर स्टेशन मास्टर देवब्रत सरकार के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, रेलवे अधिकारी विनोद सिंह, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व स्थानीय लोगों मैजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров on 08-10-2023 | विशेष
888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023