धनबाद:विधानसभा में भाजपा विधायकों के साथ बदसलुकी और असम के सीएम हिमंता विश्वाशर्मा को पाकुड़ जाने से रोकने के खिलाफ धनबाद भाजपाई ने आक्रोश जताते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड सरकार का पुतला फुका ।साथ ही हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए भाजपा नेता मानस प्रसुन ने बतलाया की लोक सभा चुनाव के परिणाम से झारखण्ड मुक्ती मोर्चा की सरकार घबरा गयी है।और बौखलाहट में सम्माननीय विधायकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है ।
जिसका भाजपा पुर्ण जोर विरोध करती है ।और आज पुतला दहन के माध्यम से हेमंत सरकार को चेतावनी देती है की अपने रवैये से बाज आए नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाजपा के युवा नेता नित्यानंद मंडल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दुर्व्यवहार की घोर निंदा की और कहा आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता अपना जनादेश भाजपा को देकर जवाब देगी।