Saturday, October 5, 2024
HomeUncategorizedBAGHMARA : रथटांड की सभा में बोले जनशक्त‍ि दल सुप्रीमो सूरज महतो,...

BAGHMARA : रथटांड की सभा में बोले जनशक्त‍ि दल सुप्रीमो सूरज महतो, बाघमारा में लूट-खसोट चरम पर, भटक रहे युवा

बाघमारा: खोनाठी के निचितपुर-2 अंतर्गत रथटांड में जनशक्त‍ि दल की सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए दल के सुप्रीम सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में अराजकता की स्थि‍ति बना दी गई है। चारों तरफ लूट-खसोट चरम पर है। गलत कामों की तरफ युवाओं का आक्रर्षण बढ़ा है। नतीजतन उनका भविष्‍य खतरे में है। श्री महतो ने कहा कि युवाओं के भविष्‍य संवारने व बाघमारा में अमन-चैन कायम करने के लिए जनशक्त‍ि दल का साथ देना होगा। इस पूर्व रथटांड के दर्जनों युवाओं ने श्री महतो का स्वागत करते हुए मंच पर विराजमान कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments