Tuesday, September 17, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालWorld Drug Day || बराकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली || देश...

World Drug Day || बराकर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली || देश को नशामुक्त बनाने का किया गया नारा बुलंद

बराकर। कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर (पीपी) फाड़ी के तत्वाधान में बुधवार को बराकर सब-ट्राफिक गार्ड के सहयोग से वर्ल्ड एंटी ड्रग-डे पर नशा मुक्ति अभियान पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया गया। उक्त जागरूकता रैली बराकर रेलवे स्टेशन से बराकर बाज़ार होते हुए बराकर बस स्टैंड तक पहुँची। इस दौरान सिविक वोलेंटियर्स ने हाथ में नशा विरोधी स्लोगन लिखे तख्तियां लिए देश को नशामुक्त बनाने का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम मुख्य रूप से बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे, एएसआई संदीप मुखर्जी, एएसआई हरिपदों सीठ, एएसआई सभ्यसाची बंदोपाध्याय, बराकर सब (टीजी) प्रभारी रवींद्रनाथ लायक, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे ने कहा कि नशा समाज के लिए जहर समान है, नशा करने से जुर्म बढ़ता है। नशा करने वालों का समाज में आर्थिक, सामाजिक के साथ साथ शारीरिक तौर पर पतन हो जाता है।
नशा करने वालों को समाज में पूर्ण सम्मान नहीं मिलता है इसलिए नशा से हमेशा दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में बराकर सब ट्रैफिक गार्ड, सिविक वोलेंटियर्स और स्थानीय समाजसेवियों ने भाग लिया और क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान से यदि समाज का एक भी व्यक्ति द्वारा नशा को त्याग दिया जाता है, तो यह जागरूकता अभियान की सफलता होगी। युवा वर्ग नशे की और अधिकांश आकर्षित होता है। ऐसे में माता-पिता को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा युवा देश की भविष्य है किन्तु युवाओ में नशे की लत उन्हें खोकला बना रही है, जरुरत है हम सब सामूहिक रूप से नशा को समाज से बहिस्कृत करे, अन्यथा ये नशा समाज में अंधकार फैला देगी उन्होंने कहा की केंसर का सबसे बड़ा कारक तंबाकू, सिगरेट ,बीडी ,पानमसाला शराब अदि है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023