बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 68 के कालिका माता शॉप में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस संबंध में बताया जाता है कि वार्ड नंबर 68 हलवाईपट्टी रक्षा काली मंदिर के समीप स्थित कालिका माता सॉप मे चोरों द्वारा रविवार की रात को चोरी का घटना का अंजाम दिया गया। चोर पहले किसी तरह शॉप के अंदर प्रवेश किए। उसके बाद शॉप के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त किया और उसके बाद शॉप के गोदाम के मुख्य दरवाजे के चौखट के मध्य भाग में लगे ईट को हटाकर अंदर जाने का रास्ता बना लिया और उसके बाद से उसी रास्ते से होकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए और उसमें रखे कास्ट आयरन की प्याली लगभग ढाई सौ किलोग्राम प्याली पर हाथ सफा कर दिया। वजन अधिक होने के कारण वह उससे अधिक दूर तक नहीं ले जा पाए और उसे रास्ते में ही छुपाने की कोशिश कर रहे थे । इस क्रम में एक टोटो चालक वहां से गुजर रहा था । उसने इन लोगों को दूर से झाड़ियां में कुछ रखते हुए देखा जिससे टोटो चालक को उन लोगों पर संदेह हुआ और उसने तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना आरंभ किया । जिसे देखकर चोर वह समान वही छोड़कर भाग खड़े हुए । इसके बाद बुधवार को कारखाने से कुछ दूर पर स्थित डीपु इलाके मे स्थित झाड़ियों मे लोगों ने शौचआदि करने के क्रम में देखा कि लोहे के कुछ टुकड़े यहां पड़े हुए हैं । यह खबर धीरे-धीरे क्षेत्र में फैली और तुरंत कारखाने के मालिक को इसकी सूचना दी गई । मलिक ने जाकर अपने कुछ कास्ट आयरन के प्याली को उठाकर अपने साथ कारखाने में ले आए । कारखाने की ओर से बताया गया कि इस घटना की शिकायत मौखिक रूप से बराकर पुलिस में की गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं बराकर क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है ।
Related Posts
बराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों का पोस्टर बाजी || तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया संलिप्तता का आरोप
बराकर । बराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का माहौल बना हुआ है ।…
एकता समिति का माहव्यापी जल वितरण शिविर संपन्न, स्वेच्छा सेवकों की गई सम्मानित
बराकर। पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कुल्टी विधानसभा के 6 स्थानों पर एक महाव्यापी शरबत वितरण शिविर का…
Barakar || दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने पेयजल के लिए किया प्रदर्शन || पार्षद व निगम के खिलाफ काटा बवाल
बराकर । पीने की पानी की मांग को लेकर दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने नगर निगम तथा पार्षद के विरुद्ध…