धनबाद: रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सातवां सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने के लिए यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद को सम्मानित किया गया। रोटी क्लब के शाहिद अंसारी के हांथों उक्त सम्मामान दिया। सम्मान मिलने से श्री अहमद को जानने पहचाने वाले काफी खुश हैं तथा उन्हें और बेहतर करने की शुभकामनाएं देते हुए बधाई।
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद को पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता
![](https://vartasambhav.com/wp-content/uploads/2024/08/0014.jpg)