December 2, 2023

JHARIA | जिला प्रशासन के आला कमान को हटाने के लिये चेंबर ने कराया बंदी तो सब्जी फल बिक्रताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। और जिला प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि विगत 3 वर्षों में कोयलांचल में रंगदारी एवं अदावत के लिए कई हत्याएं कि गई जिसमें क्रमशः रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह टायर व्यवसाय रंजीत साहू कोयला व्यापारी प्रवीण राय जमीन कारोबारी राजकुमार साह एवं दर्जनों हत्याएं कोईलांचल में हो गई तथा सैकड़ो लोगों से रंगदारी मांगी गई कितनों ने अपराधी के डर से पुलिस तक पहुंचा भी नहीं यदि समय रहते व्यापारी आक्रोश व्याप्त करती तो शायद कितनों की जान बचाई जा सकती थी चलिए देर से सही व्यापारी आर पार के लड़ाई के मूड में है इसलिए सब्जी फल बेचने वाले व्यापारी अपना नैतिक समर्थन चैंबर कॉमर्स को करती है फल व्यापारी मंटू साहू ने कहा हमारा कच्चा व्यापार है इसलिए हम अपना दुकान नहीं बंद कर पाए पर इस लड़ाई में हम चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ है आक्रोश व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से हरीश जोशी,अशोक मालाकार, रवि शंकर केसरी, अशोक प्रसाद बरनवाल, खुदरा सब्जी फल विक्रेता संघ के हरी साव, मंटू साव, संजय साव, भोले साव, नागेश्वर वर्मा, अंकित वर्मा, अनिल साहू, विक्की वर्मा, धर्मेंद्र साहू, मुरारी साहू, कमलेश मालाकार, भागो साव, बसंत सेन, अजीत साव, दिलावर सोनकर, गौरव गुप्ता, सुखदेव सावं, बबलू सोनकर, राजेंद्र सावं, धोबी साव, मोहम्मद कमल, मोहम्मद फैयाज, धनेश्वर साव, विजय सावं, संतोष सावं, शंकर सिंह, महेंद्र केसरी, राजू सोनकर, प्रीतम साव, रिंकू सिंह, बबलू साव, महेंद्र गोस्वामी, आरडी बर्मन, विनोद सावं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News