चुनाव का पर्व, देश का गर्व; धनबाद करेगा मतदान; वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है; उपायुक्त ने की सीएपीएफ के ठहराव स्थल पर एएमएफ की समीक्षा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के लिए चिह्नित ठहराव स्थलों व सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) व अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की।
इस क्रम में शौचालय, बाथरूम, पेयजल, निर्बाध पानी की सप्लाई, बिजली कनेक्शन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि भवन में सीएपीएफ के लिए उचित संख्या में शौचालय व स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, डीएसपी (मुख्यालय 1) श्री एस कांती, वरीय पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री एस डी त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार के अलावा बीसीसीएल के प्रतिनिधि, पीएचईडी, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।