धनबाद: जिस जिले में दो सांसद, छः विधायक, एक मेयर, एक जिला परिषद अध्यक्ष और इसके अलावे 55 वार्ड पार्षद, सैकड़ों मुखिया, सैकड़ों पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद हों, उनके द्वारा एयरपोर्ट के लिए पहल ना करना उनकी उदाशीनता को दर्शाता है। जब इस संदर्भ में बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी बिजय कुमार झा द्वारा पत्र लिखा गया तो उसके जवाब चौकाने वाले मिले हैं। भारत सरकार के अवर सचिव अमित कुमार झा ने जवाब में कहा कि है जीएफए नीति के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय नई दिल्ली को धनबाद झारखंड में ग्रीनफील्ड हेतु कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
