कतरास। कतरास क्षेत्र के कई कोलियरियों में धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस इस अवसर पर रामकनाली कोलियरी मुख्यालय गेट के समक्ष मजदूरों की एक सभा झारखंड राज्य कमेटी के सचिव राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में की गई. सर्वप्रथम शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीद मज़दूरों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा को बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हलधर महतो, केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निरंजन महतो,सुनील महतो, रविन्द्र प्रसाद, दीनदयाल रवानी, रवानी, ठाकुर महतो, मो.ईस्लाम, अमृत महतो, संजय महतो, लखन मुर्मू,महादेव साव,अजीत दास,राकेश महतो,छोटन हाडी एवं आरसीएमयू के गोवर्धन महतो,डीसीकेएस के राजेश मंडल ने भी सभा को संबोधित कर शहीदों का श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
Related Posts
KATRAS | रेल आंदोलनकारी पहुंचे कतरासगढ़ स्टेशन, रेलबंदी के दौरान विजयी आंदोलन को किया गया याद
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में रेल पुलिस…
Press Club Katras| प्रेस क्लब कतरास का सदस्यता शुल्क व आय-व्यय का काम जारी
संरक्षको ने क्लब के सभी सदस्यों को निर्धारित समय के भीतर सदस्यता शुल्क जमा करने को कहा.
KATRAS : तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को कतरास लाने में जग्गी भाई का था अहम रोल
जग्गी भाई रचनात्मक कार्य करने में माहिर थे। विद्यालय चलाने के साथ-साथ जग्गी भाई के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्वीज का ज्ञान देते थे। वर्ष 1993 में कतरास में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तत्कालीन उपायुक्त व्यासजी को लाने में जग्गी भाई का अहम योगदान रहा है। कतरास से दिल्ली तक पदयात्रा उनका अहम कार्यक्रम था।