Saturday, October 5, 2024
Homeकतराससमाजसेवी नरेश दास को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, दिवंगत के सपनों को...

समाजसेवी नरेश दास को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, दिवंगत के सपनों को पूरा करेंगे छाताबाद पांच नंबर के युवा

कतरास: समाजसेवी, कांग्रेसी नेता, अंबेडकर विचारक एवं डीसी रेल आंदोलनकारी नरेश दास का पिछले दिनों हृदयाघात के कारण मृत्यु हो गई। सोमवार 8 जुलाई को उनका श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिवंगत के पैतृक गांव छाताबाद पांच नंबर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई जानेमाने लोगों ने भाग लेकर दिवंगत की तस्वीर पर पुप्‍प अर्पित कर श्रद्धंजल‍ि दी।

शद्धांजलि देने वालों में बियाडा के पूर्व अध्‍यक्ष विजय झा, जनशक्त‍ि दल के अध्‍यक्ष सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सूरज महतो, मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, धनबाद सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, राजद के वरिष्‍ठ नेता रोहित यादव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान,

पत्रकार मुस्तकीम अंसारी, सोनू सिंह, समाजसेवी डब्लू हाड़ी, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश राम, परवेज इकबाल, शिवधार सिंह, विनय पासवान, राजेंद्र दास, शंकर दास, विनोद दास, टिंकू दास, शिवा दास, मोहन हाड़ी, राहुल दास, विनित हाड़ी, महादेव दास, मुकेश दास, महेंद्र रजक,

ललन केशरी, नीरज दास, गोपाल दास, चंदन राम, शंकर हाड़ी रामस्वरूप विश्वाकर्मा, शंकर रविदास, बबलू मंसूरी, विनोद दास, पप्पू कुमार,

शोकाकुल परिवार से दिनेश दास, महेश दास आदि थे। मौके पर गांव के समाजसेवी डबलू हाड़ी ने कहा कि दिवंगत नरेश दास के अधूरे सपनों को मुहल्ले के हमसभी साथी मिलकर पूरा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments