राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष | इंडिया गठबंधन का ऐलान

New Delhi | राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। मंगलवार की रात खड़गे के घर हुई बैठक के बाद दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है। राहुल गांधी इस बार यूपी के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

गांधी परिवार के राहुल गांधी तीसरे सदस्य होंगे जो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को संभालेंगे। राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी और उनके पिता राजीव गांधी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। राजीव गांधी 18 दिसंबर, 1989 से 24 दिसंबर, 1990 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे थे। वहीं, सोनिया गांधी 13 अक्टूबर, 1999 से 6 फरवरी, 2004 तक नेता प्रतिपक्ष रहीं।

ये भी पढे़ं